पंजीकरण को छोड़ो, डाक्टर भी नहीं मिलेः तीन अस्पतालों में लगा ताला
प्रयागराज. जिले में झोलाछाप डाक्टरों, क्लीनिक और नर्सिंग होम के खिलाफ अनवरत चलाए जारहे अभियानके क्रम में तीन नर्सिंग होम व क्लीनिक को सील किया गया है। यह कार्रवाई एक नवंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रूटीन जांच के दौरान की गई। सीएम ने बताया कि टीम का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा (पंजीकरण) कर रहे थे। निरीक्षण में तीन स्थानों पर अनियमितता पाई गई।
सीएमओ डा. आशु पांडेय ने बताया कि एक नवंबर को की गई जांच में निजीअस्पतालों का पंजीकरण और नवीनीकरण कीजांच की गई। निरीक्षण के दौरान रामनगर (माता का धाम) मेजा में स्थित राज मल्टी स्पेशियालिटी क्लीनिक बिना पंजीकरण का चलता पाया गया। इसके अलावा यहां कोई योग्य डाक्टर भी नहीं मिले। इस कारण इसे सील कर दिया गया।
ट्रैफिक रूल्स का पालन मतलब सड़क हादसों में भारी कमीः पवन कुमार |
Bhadohi में मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा की हत्या, हमलावर गिरफ्तार |
इसी क्रम में रामनगर चिरैया मोड़ स्थित डा. खोपर डेंटल क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। बिना पंजीकरण के संचालित होने के कारण इस क्लीनिक को भी सील किया गया। निरीक्षण के क्रम में साकेत दांत- त्वचा चिकित्सा केंद्र ऊंचडीह, रामनगर भी बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था। निरीक्षण में कोई कागजात नहीं मिलने पर उसे सील कर दिया गया।
सीएमओ ने कहा कि जनपद में इस तरह के अस्पतालों का लगातार जांच करवाई जा रही है। जो चिकित्सालय, क्लीनिक, पैथालाजी या फिर डायग्नोस्टिक सेंटर बिना पंजीकरण के चल रहे हैं, उन्हे सील किया जाएगा।
बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ |
अस्मित के घर पहुंचे पूर्व विधायक, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस |