अवध

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तीन गिरफ्तार, चार का चालान

आलोक गुप्ता

प्रयागराज, शंकरगढ़ पुलिस ने आज छापा मारकर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1970 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। इसके अलावा चार लोगों का शांतिभंग में चालानभी किया गया है।

सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ नौढ़िया उपरहार में सार्वजनिक स्थल पर छापा मारा, जहां लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देख मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने तीन लोगोंको दौड़ाकर दबोच लिया। गिरफ्त में आए देशराज पुत्र अमरजीत ( निवासी नौढ़िया उपरहार), रामेश्वरप्रताप सिंह पुत्र स्व. जनार्दन सिंह  और भूपेंद्र सिंह पुत्र बलिकरन सिंह (निवासी उपरोक्त) को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से करिए बीएससी – कॉग्निटिव साइंस में पढ़ाई

तीनों लोगों के पास से कुल 1970 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए। तीनों का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा प्रवेश कुमार यादव और कांस्टेबल अनीश कुमार शामिल रहे।

दूसरी तरफ शंकरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने लाल बहादुर पटेल पुत्र मनपूरन पटेल (निवासी अकौरिया), विनोद सिंह पुत्र लाल बहादुर पटेल (निवासी उपरोक्त), राजेश कुमार पुत्र रामगोपाल (निवासी सुरबल साहनी) और सुशीलकुमार पुत्र नचकऊ (निवासी उपरोक्त) का शांतिभंग में चालान किया है।

यह भी पढ़ेंः बुंदेलखंड इनोवा की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़े, छह की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button