अवध

नगर पंचायत कोरांव में बनी नई सरकार, चेयरमैन ओम केशरी ने ली शपथ

उपजिलाधिकारी सुदामा वर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष व 11 सभासदों को दिलाई शपथ

प्रयागराज (राहुल सिंह). नगर पंचायत कोरांव में शुक्रवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम केशरी और सभी 11 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। संस्कृत पाठशाला कोरांव में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण करवाने के उपरांत अध्यक्ष ओम केशरी के साथ सभी सभासदों को नये कार्यकाल की बधाई दी और नगर के विकास में सभी से सहयोग का आह्वान भी किया।

एसडीएम सुदामा वर्मा ने कहा, ‘नई सरकार’ कोरांव कस्बे के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाएगी। चेयरमैन ओम केशरी और उनके साथी सभासद कस्बे को सुविधा संपन्न बनाने में शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कस्बे के विकास में प्रशासन के स्तर से जो भी सहयोग होगा, उसे पूरा किया जाएगा।

चाकू की नोक पर नाबालिग से की मनमानी, फोटो वायरल करने की धमकी भी दी

मूलभूत समस्याओं का निदान मेरी प्राथमिकताः शपथ ग्रहण के उपरांत नवनिर्वाचित चेयरमैन ओम केशरी ने समारोह में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों, कस्बावासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा, यहां की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की गारंटी देता हूं। यहां की जनता ने मुझे जीत की जो माला पहनाई है, वह मेरे लिए माला नहीं, विकास के विश्वास का प्रतीक है।

कस्बे के सभी वार्डों के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरी जीत, आप सब की जीत है। नगर की मूलभूत समस्याओं का निदान मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। नगर के विकास में उन्होंने साथी सभासदों से भी सहयोग की मांग की।

नगर पंचायत शंकरगढ़ में 27 मई को दिलाई जाएगी शपथ, तैयारियां तेज

कोरांव की नव गठित सरकार ने की पहली बैठकः शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी त्रिलोकी नाथ मिश्र ने नगर पंचायत कोरांव की नई गठित सरकार के साथ पहली बैठक की और विकास कार्यों पर मंथन किया। अध्यक्षता हरिशंकर मिश्र व संचालन अधिवक्ता जीपी सिंह ने किया। इस मौके पर अवधनारागण तिवारी, पूजा चतुर्वेदी, राजू चौबे, पूर्व प्रमुख राम अवध कुशवाहा, कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह डइया, सुरेश तिवारी प्रधान संघ जिला अध्यक्ष, बीईओ रिजवान अहमद, आरती कोल, तुलसी दास राना, पंडित पुष्करनाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button