अवध

ग्राम पंचायतों में उप चुनाव के लिए 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात, चार अगस्त को डाले जाएंगे वोट

मनीष सिंह बिसेन

प्रतापगढ़. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा. नितिन बंसल ने ग्राम प्रधानों, सदस्यों और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों पर 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है, इसके अलावा तीन स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को रिजर्व में रखा गया है।

विकास खंड गौरा में दो क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान केंद्र हरपुर सौंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, मतदान केंद्र कैलीडीह में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजीत त्रिपाठी को तैनात किया है। विकास खंड बाबागंज में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पुरेली मखदूमपुर में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 धीरेंद्र प्रताप सिंह को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ेंः बतख चराने के विवाद में युवक की हत्या, एक हिरासत में

इसी प्रकार विकास खंड लक्ष्मणपुर के देवली में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान केंद्र देवली में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र दिनेश कुमार चौरसिया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र देवली में बीएसए भूपेंद्र सिंह को तैनात किया है। विकास खंड लक्ष्मणपुर में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान केंद्र पंचायत भवन कटवढ़ में सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) विक्रमाजीत, मतदान केंद्र प्रा0पा0 कटवढ़ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील पट्टी बालेंदुशेखर मंगलमूर्ति व मतदान केंद्र प्रा0पा0 खरगपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम रमेशचंद्र को तैनात किया है।

विकास खंड कुंडा के जमेठी में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान केंद्र प्रा0वि0 जमेठी में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि00 अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मतदान केंद्र पू0मा0वि0 जमेठी में प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान कालाकांकर अनूप, विकास खंड मंगरौरा के वारीकला में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान केंद्र प्रा0वि0 वारीकला में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ेंः 1.15 लाख नगदी, जेवरात के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

इसके अलावा विकास खंड शिवगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान केंद्र प्रा0वि0 कसेरूआ में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अरविंद प्रकाश को और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान केंद्र प्रा0वि0 बभनमई में जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह को तैनात किया गया है।

उक्त सभी स्थलों पर चार अगस्त को मतदान संपन्न करवाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के पश्चात् अपने संबंधित केंद्र से सभी पार्टी को लेकर विकास खंड मुख्यालय पर मतपेटिका एवं सभी आवश्यक अभिलेख स्ट्रांग रूम में जमा कराकर सूचित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः मायावती ने किया एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button