जिला अपराध निरोधक समिति ने पुलिस लाइन से निकाली जागरुकता रैली
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत जिला अपराध निरोधक समिति और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता बाइक रैली निकाली गई। पुलिस लाइन से बाइक रैली को एडीसीपी (ट्रैफिक) सीताराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन से निकली जागरुकता रैली की अगुवाई डीसीपीसी के सचिव संतोष कुमार और एसपी ट्रैफिक अमित कुमार (प्रथम) ने किया। पुलिस लाइन से निकली यह रैली लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, लल्ला चुंगी, बालसन चौराहा, मेडिकल चौराहा, हनुमान मंदिर, सुभाष चौक सिविल लाइंस, पत्थर गिरजाघर होते हुए सुभाष चंद्र बोस चौराहा पर पहुंचकर समाप्त हुई।
उक्त रैली में यातायात पुलिस के साथ कुलदीपधर यातायात प्रकोष्ठ प्रभारी, भावना त्रिपाठी, एसएम सिंह, चमन, अजीत कुमार सिन्हा, प्रशांत सिंह, विशाल श्रीवास्तव, अनुपम विश्वकर्मा, हरिश्चंद्रचंद्र प्रजापति, राजेश कुमार खन्ना, रवींद्र विश्वकर्मा, यासीन अहमद, शेख मोहम्मद, हलीम, योगेश चौरसिया, वकार अहमद अंसारी, आदित्य त्रिपाठी, मनोज सिंह, एडवोकेट अमित कुमार सिंह, श्रवण कुमार गौर, राकेश कुमार शर्मा, संदीप सोनी आदि बाइक पर स्लोगन की तख्तियां लगाकर रैली में शामिल हुए।
रैली समाप्त होने पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और सभी से आग्रह किया कि वह आसपास के लोगों को भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें और यातायात नियमों का पालन करें।