अवध

सड़क पर हमेशा बाएं चलें, लालबत्ती को कभी भी क्रास न करेः सीओ

सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो में कोरांव पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

पटेल इंटर कालेज के बच्चों ने यातायात जागरुकता के संबंधित लगाई प्रदर्शनी

प्रयागराज (राहुल सिंह). यातायात जागरुकता माह के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक करने का अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में कोरांव थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कालेज, सिकरो में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र ने कहा, सड़क पर आधे से अधिक हादसे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण होते हैं। यदि हम सभी लोग सड़क पर चलते समय ट्रैफिक रूल्स का पालन करें तो हादसों में कमी लाई जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: डेनमार्क के पत्रकार को लाइव कवरेज से रोका

यह भी पढ़ेंः पाक के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan ने जताई हमले की आशंका

सीओ ने कहा, इसके अतिरिक्त सड़क हादसों में होने वाली मौतों को भी कम किया जा सकता है। इसके लिए लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन पूरी तरह से करें। दुपहिया चलाते समय हेलमेट लगाएं। कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय न तो इयरफोन लगाएं और न ही मोबाइल पर बात करें। इतना करने के साथ ही हम सभी लोग 70 फीसदी मौतों को टाल सकते हैं।

कहा, सड़क पर चलते समय हमेशा बाएं चलें। चौराहे पर यदि लाल बत्ती हो तो उसे कभी भी क्रास न करें। लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करें। सड़क पर जेब्रा क्रासिंग तभी क्रास करें, जब ट्रैफिक के लिए रेड सिग्नल हो। सीओ ने कहा कि आज यहां दी गई जानकारी सभी बच्चे अपने घरवालों और आसपास केलोगों को दें और उन्हे भी जागरुक करें।

यह भी पढ़ेंः नियमों का पालन न करने पर 817 वाहनों का चालान

यह भी पढ़ेंः म्यांमार की सेना ने 6000 कैदियों को जेल से छोड़ा

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों से संबंधित विभिन्न प्रकार के संकेतांकों की जानकारी दी और उसका अर्थ भी समझाया। इस दौरान पटेल इंटर कालेज के बच्चों ने यातायात नियमों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई, जिसका सीओ, प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य लोगों ने अवलोकन किया।

प्रदर्शनी में बच्चों ने हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल का प्रयोग न करने समेत यातायात नियमों से संबंधित चार्ट का प्रदर्शन किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सीओ और प्रभारी निरीक्षक का आभार प्रदर्शन करते हुए जागरुकता कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button