अवध

कोरांव में बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

मेरी माटी-मेरा देश विषयक कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों को किया गया नमन

प्रयागराज (राहुल सिंह). मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत  गुरुवार को विकास खंड कोरांव के सभी परिषदीय विद्यालयों से प्रभातफेरी/तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी को स्थानीय अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान देश को आजाद करवाने भारत मां के अमर शहीदों को नमन किया गया, जिनकी बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

नगर पंचायत कोरांव में प्राथमिक विद्याय प्रथम, द्वितीय और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने मेरी माटी-मेरा देश के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा के नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा को रवाना करने से पूर्व चेयरमैन ने देश की आजादी और सुरक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया।

चेयरमैन ने कहा, भारत वीरों की भूमि है। इस धरा ने जब-जब बलिदान मांगा, भारतवासियों नेआगे बढ़कर अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान की सराहना की। कहा, इससे बच्चों के साथ-साथ आम जन में भी अपने देश की मिट्टी के प्रति अपनत्व का भाव जन्म लेगा।

मां और बहन के हत्यारे को एसिड देने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार
 गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर, ACP मेजा ने की बैठक

तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों ने भारत माता की जय का नारा लगाया। हाथ में तिरंगा लिए बच्चों की प्रभातफेरी को देख फोटो खींचने वालों की भी भीड़ देखने को मिली। ऐसा लगा, जैसे 15 अगस्त का जश्न आज ही मनाया जा रहा हो। नगर पंचायत कोरांव के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करने के बाद बच्चों की तिरंगा यात्रा का समापन ब्लाक संसाधन केंद्र पर किया गया।

इस पर बीईओ ने भी बच्चों को जश्न-ए-आजादी के बारे में जानकारी दी और उन्हे नमन किया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के हेडमास्टर, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र के साथ स्थानीय अभिभावक शामिल हुए।

अपहरण और दुष्कर्म के मामले में सतना का युवक गिरफ्तार
 Meri Mati Mera Desh: खेत-खलिहानों, गांव की गलियों में लहराया तिरंगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button