अवध

बचपन बचाओः औचक निरीक्षण कर मुक्त कराए गए 13 बाल श्रमिक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले में अभियान चलाकर 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। सहायक श्रमायुक्त लालाराम ने बताया कि ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ (Bachpan Bachao) के तहत बाल श्रमिकों के निरीक्षण की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेशचंद्र सरोज, डा. महेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, निरंकार सिंह एवं अवनीष कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा एएचटीयू के सहयोग से दर्जनभर स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां से चिह्नित 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।

निरीक्षण के उपरांत अवमुक्त किशोर श्रमिकों के पुनर्वासन की कार्यवाही की जा रही है। किशोरर श्रमिकों के अभिभावकों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभांवित किया जाएगा। इसके साथ ही बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशन में जून में बाल श्रम उन्मूलन माह मनाया जा रहा है। बाल श्रम करवाने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध न्यूनतम छह माह की जेल (अधिकतम दो वर्ष) या फिर बीस हजार से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

रिमोट से चलने वाली सरकार के कार्यकाल में हुआ देश का भारी नुकसानः राजमणि कोल
 मोढ़ में बदमाशों ने उड़ाई नींद, दो मकान और एक दुकान में चोरी, चौकीदार को किया बेहोश
 सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया
सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button