अवध
ईवीएम के वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री बुधवार को मुंडेरा मंडी स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाउस का निरीक्षण किया। त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट का भंडारण सुरक्षित पाया गया। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था और बारिश के दृष्टिगत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, एसओसी चकबंदी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः पूजा कमेटी के सदस्यों को सिखाएं फायर उपकरणों को चलाना