अवध

गंगा एक्सप्रेस वेः होलागढ़ में होगा टर्मिनेटिंग प्वाइंट, जिलाधिकारी ने लिया कार्यस्थल का जायजा

सोरांव तहसील क्षेत्र के तालाबों से मिट्टी निकालने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) के कार्यों का जायजा लिया। वाराणसी नेशनल हाईवे (NH-01) पर विकास खंड होलागढ़ के ग्राम जूड़ापुर दांदू से पश्चिमनारा तक जिलाधिकारी ने कार्यों का जायजा लिया। ग्राम जूड़ापुर दांदू में ही निर्माणाधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे (Ganga Expressway) का टर्मिनेटिंग प्वाइंट है। मौजूदा समय में टर्मिनेटिंग प्वाइंट से पश्चिमनारा तक कार्य प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से टर्मिनेटिंग प्वाइंट की जानकारी मैप पर ली और यहां के ट्रैफिक नियंत्रण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

 बोर्ड की पहली बैठक में उठा पानी और सफाई का मुद्दा, सफाई नायक कर रहे मनमानी
 NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव

कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने मिट्टी की अनुपलब्धता एवं दूर से मिट्टी लाए जाने की जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोराव को निर्देश दिया है कि एक्सप्रेस वे के नजदीक के सारे तालाबों की लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराएं, जिससे वहां से मिट्टी निकाल कर निर्माण के लिए आवश्यक मिट्टी उपलब्ध कराई ज सके।

नाइट्रोजन गैस भरते समय फटा सिलेंडर, युवक की मौत
प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव

जिलाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेस वे के आस-पास पड़ने वाले तालाबों का पैमाना कराकर कार्यदायी संस्था को अवगत कराने के लिए कहा, साथ ही निर्देशित किया कि तालाबों से इस प्रकार मिट्टी निकाली जाए, जिससे उनका सौंदर्यीकरण भी हो जाए एवं वह असुरक्षित भी न हों।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से गंगा एक्सप्रेस वे के लिए कहां-कहां पर पुल एवं पुलिया का निर्माण कराया जाना है, के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से किसानों की जमीनों से संबंधी मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह, एसडीएम सोरांव सार्थक अग्रवाल, तहसीलदार अजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button