22 मई तक बांटा जाएगा निशुल्क राशनः लूट-डकैती के अभियुक्तों का सत्यापन शुरू
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निशुल्क राशन का वितरण 10 मई से शुरू कर दिया गया है। निशुल्क राशन का वितरण आगामी 22 मई तक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मई, 2023 का राशन 22 मई तक बांटा जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक जिले के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। इसी तरह पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट की दर से दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। राशन वितरण के लिए सभी कोटेदारों को निर्देशित किया जा चुका है। राशन की सप्लाई करवा दी गई है। इसके अलावा राशन वितरण की निगरानी के लिए दुकानवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गई है।
35 बरस बाद दबंगो के चंगुल से मुक्त हुआ चकमार्ग, लेखपाल ने डलवाई मिट्टी |
Nikay Chunav: सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा मतगणना का कार्य , खाका तैयार |
जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस राशन वितरण में पोर्टबिलिटी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए कोटेदार उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। राशन लेने के लिए कार्डधारकों अन्य सुविधाएं पूर्व की भांति मिलेंगी।
लूट, डकैती के अभियुक्तों का सत्यापन शुरू
प्रयागराज में 11 मई से 17 तक प्रयागराज पुलिस के द्वारा आपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है। सात दिन तक चलने वाले आपरेशन दस्तक (विशेष जांच अभियान) के दौरान उन अपराधियों की मौजूदा स्थिति की छानबीन की जाएगी, जो पिछले पांच वर्ष के दौरान लूट, डकैती जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट की तरफ से बताया गया है कि 11 मई से 17 मई, 2023 तक विशेष अभियान ऑपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है।
जानलेवा हमले के चार अभियुक्त गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी |
हमारी पुलिस UP Police: उठाया और व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान करवाया |
इस आपरेशन के चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य बीते पांच वर्ष के दौरान सक्रिय रहे अपराधियों की मौजूदा स्थिति का पता लगाना है। इस दौरान सभी का भौतिक सत्यापन किया जाएगा कि अपराधी कहां, किस स्थिति में हैं और क्या कर रहे हैं। उक्त ऑपरेशन के दौरान समुचित पुलिस बल को साथ रखने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से तत्काल निपटा जा सके और अभियुक्तों के सत्यापन के दौरान किसी भी आम नागरिक व परिवार को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।