अवध

Youth Festival India @2047: शालिनी, सौम्या, प्रशांत और साहिल ने जीता प्रथम पुरस्कार

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दीप जलाकर युवा उत्सव इंडिया @2047 का किया आगाज

युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक बेहतरीन मंचः केशरी देवी पटेल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले शनिवार को युवा उत्सव इंडिया @2047 (Youth Festival India @2047) का शुभारंभ किया गया। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, एलनगंज में प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव का शुभारंभ सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दीप जलाकर किया। जबकि द्वितीय सत्र में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने उत्सवमें चार चांद लगाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

युवा उत्सव इंडिया @2047 में पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। मंच का सकुशल संचालन आभा श्रीवास्तव ने किया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय, नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, लेखाकार  अदनान उल्ला खान ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत किया।

आम जनता की सुनें सभी अधिकारी और कर्मचारीः संजय कुमार खत्री
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं अधिकारी, कर्मचारीः मंडलायुक्त

सांसद रीता जोशी ने कहा, हमें अपनी मातृभूमि और मातृभाषा दोनों का ध्यान रखना चाहिए और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रणों पर रणनीति बनाकर देश के विकास के लिए आगे आना होगा। विषय ‘‘2047 में सपनों के भारत के निर्माण के लिए पंच प्रण-युवा शक्ति से जनभागीदारी’’ पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल सदस्य में प्रभाकर त्रिपाठी, केएन दुबे, नेहरू युवा केंद्र संगठन, डा. अशोक पांडेय, बृजेश प्रजापति, किंजल, मनीष मिश्र, दीप्ति, नितेश, कृष्णा, तनु सोनकर, तनु, डा. आभा श्रीवास्तव, डा. संगीता श्रीवस्ताव, जयप्रकाश सिंह शामिल रहे और प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को अंक प्रदान कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं की घोषणा की।

फाफामऊ के गंगा घाट पर दो छात्रों की डूबकर मौत, तलाश जारी
साकार हो रहा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का सपनाः उप राज्यपाल

युवा महोत्सव के समापन समारोह में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि  युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, त्रिवेणी ब्रांच से चीफ मैनेजर समीर गांधी ने सभी विजेताओं भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से पुरस्कार दिया।

केपी गर्ल्स कालेज की युवा टीम को प्रथम स्थानः प्रतियोगिता में पेंटिंग  में प्रथम- शालिनी, द्वित्तीय- अनन्या शर्मा, तृतीय- नैना रावत, युवा लेखक प्रतियोगिता में प्रथम- सौम्या यादव, द्वितीय- आदित्य कुमार त्रिपाठी, तृतीय- पूजा राजपूत, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम- प्रशांत त्रिपाठी, द्वितीय वंशिका पाठक,  तृतीय- श्रेष्ठा श्रीवास्तव, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम- साहिल कुमार, द्वितीय- महेंद्र मौर्या, तृतीय- आशीष कुमार विश्व कर्मा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (सामूहिक श्रेणी) में प्रथम केपी गर्ल्स कॉलेज की युवा टीम को प्रथम, द्वितीय- जगत तारन, तृतीय स्थान- सीएमपी कॉलेज की युवा टीम ने प्राप्त किया।

Ex MLC सीवी इनिश को अदालत से झटकाः एफआर रद्द, एसीपी को फिर से जांच का आदेश
पांच दशक की राजनीति में हमेशा आमजन से जुड़े रहे हेमवती नंदन बहुगुणाः रामखेलावन गुप्ता

विजेताओं को सांसद केशरी देवी ने दिया चेकः सांसद केशरीदेवी पटेल ने पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को क्रमशः 1000, 750 एवं 500 रुपये का चेक प्रदान किया, जबकि सांस्कृतिक समूहों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 5000, 2500 तथा 1250 रुपये, भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 5000, 2000 तथा 1000 रुपये के चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में कुल 10 प्रदर्शनी लगी हुई थी। जिनमे केंद्रीय संचार ब्यूरो, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, कृषि विभाग, एमएसएमई विभाग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button