अवध

पत्रकारों की एकता ही ग्रापए की सबसे बड़ी ताकतः अयोध्याप्रसाद

राजेंद्र प्रताप सिंह को फिर मिली बारा तहसील की कमान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बारा तहसील इकाई की आवश्यक बैठक तहसील के अधिवक्ता सभागार में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने कहा, पत्रकारों की एकता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। ग्रापए पत्रकार साथियों के हितों के लिए हमेशा से संघर्षरत रहा है और एसोसिएशन का यह संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।

उन्होंने सभी साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह पीत पत्रकारिता से बचें और ईमानदारी से समाज के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने आगामी चार फरवरी को माघ मेला क्षेत्र में जिला सम्मेलन का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए सभी पत्रकार साथियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः प्रयाग की बौद्धिक धरोहर, पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन

यह भी पढ़ेंः TMU के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह की झोली में आया एक और पुरस्कार

यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: लोक कला बचेगी तभी देश बचेगाः डॉ. ज्योतिष जोशी

बैठक में सर्वसम्मित से जिलाध्यक्ष के द्वारा राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह (जारी) को तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला संरक्षक शोभनाथ कुशवाहा ने कहा, ग्रापए आज पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन है, जिसकी धुरी ग्रामीण पत्रकारिता है और हम सभी को ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष शिवमूरत केसरवानी, मंडल महासचिव प्रमोद बाबू झा, जिला उपाध्यक्ष लालचंद पटेल, जिला महामंत्री दिलीप केसरवानी, जिला मंत्री छेदीलाल साहू, जिला मंत्री आलोक गुप्ता, पूर्व तहसील अध्यक्ष अमर सिंह, विनोद शुक्ला, गुड्डू द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव, रोहन केसरवानी, सोनू सिंह बघेल, विकास चंद्र शुक्ला, गिरजा शंकर सिंह, राजेश केसरवानी, राजेश सोनकर, रोहित शर्मा, बलवीर सिंह, भूषण सिंह, रमेश सिंह, रामबाबू पटेल, अखिलेश यादव, दयाशंकर पांडेय, नागेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री दिलीप केसरवानी ने किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक तहसील अध्यक्ष पिंटू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button