अवध

ईद मिलादुन्नबीः Shagun Group ने दिया प्रयाग गौरव सम्मान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रयाग शगुन गौरव सम्मान-2022 के सम्मान से तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। दरियाबाद कुरैश नगर चौराहे पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन मोहिबाने औलिया कमेटी  के तत्वावधान में किया गया था।

यह भी पढ़ेंः भारत को जहां से सस्ता तेल मिलेगा, वहीं से खरीदेगाः Hardeep Puri

यह भी पढ़ेंः जल्द America के बराबर होगा यूपी का रोड नेटवर्कः Nitin Gadkari

इस मौके पर शगुन ग्रुप की तरफ से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस के आयोजक, थानाध्यक्ष अतरसुइया और चौकी प्रभारी दरियाबाद सहित क्षेत्रीय पार्षद को प्रयाग शगुन गौरव सम्मान-2022  से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोहिबाने औलिया कमेटी के संयोजक मोहम्मद महबूब दावर ने आए हुए  अथितियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों के लिए लंगर का आयोजन किया गया था, जिसमें बिस्किट, टॉफी, खजूर, हलवा, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई बच्चों को परोसी गई। उक्त आयोजन में दिनभर नात दरूद सलाम नजर पेश किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद फसहत हुसैन, मोहम्मद रहिद, याकूब कुरेशी, मोबीन अहमद, नवाब अहमद, अल्ताफ शहनवाज, मोहम्मद अकरम, आफताब बाबा, मोहम्मद मुजम्मिल, कुरेशी मोहम्मद, मन्ना भाई कुरेशी मोहम्मद, जमा आफताब मोहम्मद गोंदू, समाजसेवी फरीद अब्बासी भाई सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। मशहूर शायर नजीब इलाहाबादी व इरशाद उल्लाह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button