प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चुराया गया लोहाभी बरामद हुआ है।
आरपीएफ की प्रयागराज इकाई ने बताया कि रेलवे संपत्ति की चोरी की घटना कीजांच की जा रही थी। पुख्ता क्लू मिलने के बाद करेली निवासी के सेना खान पुत्र नेजाब खान, शेख सोहिम पुत्र स्व. सादिक, मुन्ना पुत्र सिकंदर एवं अशराउल शेख को गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि एक अगस्त की रात में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज के स्टोर का ताला तोड़कर रेलवे संपत्ति की चोरी की गई थी। इस मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा तीन शातिर चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले को भी करेली गिरफ्तार किया, साथ ही हड्डी गोदाम, कछार से चोरी की गई संपत्ति में से 60.7 किलो टर्मिनल ब्लाक और 279.2 किलो जली हालत में टर्मिनल ब्लाक में लगे नट बोल्ट को बरामद किया गया।