भदोही (संजय सिंह). सरपतहा मुख्यालय मार्ग पर सोमवार को दूसरे पहर हुई एक सड़क दुर्घटना में मैजिक चालक की मौत हो गई। यह हादसा चार बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई औरविधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सूचित किया। शव को चीरघर भेज दिया गया है।
भदोही पुलिस ने बताया कि सोमवार को करीब चार बजे ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के सरपतहा मुख्यालय मार्ग पर एक मैजिक मोढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही मैजिक एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचा, मोढ की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गई।
दो वाहनों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मैजिक चालक सुमित लाल (20) पुत्र फैश कुमार (निवासी इनारगांव, कोइरौना) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शिनाख्त होने के पश्चात घटना की सूचना परिजनों को दी गई। विधिक कार्यवाही करते हुए शव को चीरघर भेजा जा रहा है। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।