प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्र सरकार ने देश में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 28,602 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। इसके तहत ‘प्लग-एन-प्ले’ और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणाओं के साथ मांग से पहले विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों का निर्माण किया जाएगा।
इन परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश के भी दो शहर शामिल हैं। पहला शहर प्रयागराज है, जहां पर 352 एकड़ में औद्योगिक शहर की स्थापना की जाएगी। इस पर 1600 करोड़ का निवेश होगा और इससे 17,700 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
औद्योगिक स्मार्ट शहरों के स्वर्णिम चतुर्भुज शहरों में प्रयागराज के बाद आगरा को भी शामिल किया गया है। प्रयागराज की तरह आगरा में भी औद्योगिक शहर बसाने की योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने किया मंजूर किया है।
आगरा में 1058 एकड़ में औद्योगिक शहर की स्थापना होगी। इस पर 3447 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जबकि 69,516 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इन दोनों परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में न सिर्फ रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी, बल्कि प्रदेश में विकास की गति को भी बढ़ावा मिलेगा।