अवध

रेलवे मुख्य मार्गों पर चलाए पार्सल ट्रेनः रेवतीरमण सिंह

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूर्व सांसद कुंवर रेवतीरमण सिंह ने मुख्य मार्गों पर पार्सल ट्रेन चलाए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग किया कि रेलवे प्रमुख मार्गों पर पार्सल ट्रेन चलाएं और हर  ट्रेन में पार्सल के अतिरिक्त डिब्बे जोड़ें जाएं, जिससे माल एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंचाया जा सके। इससे ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा और उत्पाद की लागत कम हो जाएगी।

पूर्व सांसद ने रेल मंत्री से मांग किया कि दिल्ली से देश के हर कोने के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जाए और हर सवारी गाड़ी में अतिरिक्त पार्सल यान लगाए जाएं, जिससें देशभर में  ट्रांसफरेबल केंद्रीय कार्मिकों को और व्यापारियों को माल के आवागमन कि सस्ती सुविधा सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रकों के अत्याधिक इस्तेमाल से पर्यावरण नुकसान के साथ  डीजल पर विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी और उत्पादों की लागत में कमी आने से जनता को सीधा लाभ होगा।

यह भी पढ़ेंः गमगीन माहौल में साथियों ने दी अंतिम विदाई

एक माह से पार्सलघर में पड़े हैं बाक्सः पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने बताया कि सेना के मेजर ने अपने दो ट्रंक (बाक्स) प्रयागराज जंक्शन के पार्सल घर में डीसीएम रेलवे प्रयागराज से वार्ता होने के बाद दीमापुर के लिए 24 अगस्त, 2022 को बुक कराया, लेकिन आज की तारीख तक दोनों बाक्स वहीं के वहीँ पड़े हैं। कई बार डीसीएम व एसीएम रेलवे प्रयागराज से वार्ता करने पर उनका जबाब सिर्फ इतना होता हैं कि दिल्ली से जगह ही नहीं मिल रही हैं। वहीं से फुल हो कर आता हैं। जगह के लिए मांग की गई है, जैसे ही स्थान सुलभ होगा, बाक्स लोड हो जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि जब दो बाक्स को एक महीने से जगह नहीं मिल रही हैं तो यह सोचनीय विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button