अवध

World Environment Day: पीपीजीसीएल में रोपे गए पौधे, बच्चों ने बनाई ड्राइंग

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर जिलेभर में विविध आयोजन हुए। औद्योगिक इकाइयों में भी जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ पौधरोपण कर धरा को बचाने का संकल्प लिया गया। इसी कड़ी में प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (पीपीजीसीएल) बारा पॉवर प्लांट में भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया और इकाई से जुड़े परिवार के बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन और ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

PPGCL में World Environment Day पर हुई प्रतियोगिता में कचरा निस्तारण पर विशेष रूप से जानकारी दी गई। प्रतियोगिताओं में प्लांट में कार्यरत लोगों के बच्चों ने सहभागिता की और अपने विचारों और संकल्पों को चार्ट पेपर पर उकेरा।

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, बारा में वारंटी धराया
कब्जाधारकों ने खेल मैदान को भी नहीं छोड़ा, प्रशासन ने चलवाया ट्रैक्टर

पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए प्लांट के चीफ (ओएंडएम) अभिजीत ने कहा, पर्यावरण का संरक्षण करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जिस प्रकार हम अपनी व अपनों की देखभाल नियमित रूप से करते हैं, उसी प्रकार हम सभी को प्रकृति की भी देखभाल करनी होगी, तभी हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का तोहफा दे पाएंगे। जागरुकता कार्यक्रम को प्लांट के चीफ (सेवाएं) एसएच पांडेय ने भी संबोधित किया। इस दौरान एचआर हेड रामेंद्र बनिक, पर्यावरण हेड पंकज कुमार के साथ सभी अधिकारियों ने परिसर में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया।

URC Portal पर 500 उद्यमियों ने करवाया पंजीकरण, 15 जून तक मिलेगा मौका
शास्त्री ब्रिज की रेलिंग से लटका मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

पटरी दुकानदारों को बांटा छाताः प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (PPGCL) की तरफ से आज प्लांट से प्रभावित क्षेत्रों में गर्मी से बचाव के लिए छाता वितरित किया गया। पीपीजीसीएल बारा के सीएसआर विभाग के द्वारा क्षेत्र के मिश्रापुरवा शिवराजपुर और शंकरगढ़ में खुले में रहने वाले फुटपाथी दुकानदारों को छाता प्रदान किया। सीआरआर के तहत पीपीजीसीएल के द्वारा हाल के दिनों में इंडिया मार्का हैंडपंप की भी स्थापना करवाई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button