प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर से जिला पंचायतराज विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
तिरंगा बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मनमोहन चौराहा, म्योहाल (महाराणा प्रताप चौराहा), लोकसेवा आयोग चौराहा, कंपनीबाग होते हुए बालसन चौराहा, आनंद भवन, बैंक रोड़ चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज चौराहा होते हुए विकास भवन परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।
तिरंगा बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी आदि मौजूद रहे।