यहां पर 5.5 मीटर ही बची है NH-135C की चौड़ाई, निर्माण में मनमानी का आरोप
प्रयागराज (राहुल सिंह). अतिक्रमण, अवैध कब्जा एक ऐसा मामला है, जिससे कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रह गया है। नेशनल हाईवे- 135सी (NH-135C) जिसकी सामान्य चौड़ाई दस मीटर है, वह कोरांव बाजार में सिकुड़कर 5.5 मीटर ही रह गया है। ऐसे हालात में कोरांव बाजार में जाम नहीं लगेगा तो क्या होगा। वैसे तो यह मसला राजमार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण से जुड़ा है, जिसकी शिकायत की गई तो लोक निर्माण विभाग की तरफ से मार्ग की चौड़ाई ही कम होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया गया।
कोरांव क्षेत्र के अनूप कुमार मिश्र के द्वारा शिकायत की गई है कि कोरांव कस्बे में NH-135C के निर्माण में अनियमितता बरती जार ही है। कहीं-कहीं सड़क की चौड़ाई काफी कम है। तो कहीं पर जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले का निर्माण भी एक सीध में न करके टेढ़ा-मेढ़ा किया जा रहा है, जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को भुगतना होगा।
अनूप कुमार मिश्र के द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक कोरांव के ड्रमंडगंज रोड, कोरांव मेन मार्केट में सड़क व नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इसके अलावा इस्तेमाल की जारही निर्माण सामग्री भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई जा रही है। इस शिकायत के एवज में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने आख्या दी है कि एनएच 135सी (NH-135C) में भड़ेवरा- कोहड़ारघाट-कोरांव- ड्रमंडगंज ईपीसी मोड़ तक चौड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।
अधिशाषी अभियंता के मुताबिक उक्त नेशनल हाईवे की सामान्य चौड़ाई दस मीटर है, जबकि जिन-जिन स्थानों के बारे में शिकायत की गई है, वहां पर मार्ग की चौड़ाई महज 5.5 मीटर ही रह गई है। इसलिए जिन स्थानों के लिए शिकायत की गई है, वहां पर सड़के लिए उपलब्ध जमीन के आधार पर ही निर्माण करवाया जा रहा है।
सीतामढ़ी घाटः पांच दिन में बंद हो जाएगा पीपे का पुल, रह जाएगी स्टीमर की सुविधा |
जमीन की नाप के बहाने अधेड़ को बुलाया, धारदार हथियार से हमला कर किया कत्ल |
दूसरी तरफशिकायतकर्ता अनूप कुमार मिश्र का कहना है कि कार्यदायी संस्था के द्वारा घटिया तरीके से कार्य करवाया जा रहा है। मानक के विपरीत सामग्री लगाई जा रही है। कार्य भी बहुत धीमी गति से चल रहा। इतना ही नहीं कई मोहल्लो के सामने महीनों से आरसीसी ढलाई नहीं की गई है, जिससे मोहल्ले के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत कोरांव के शहीदनगर विश्वकर्मा वाली गली में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।