अवध

देश की उन्नति के लिए गावों का सर्वांगीण विकास महत्वपूर्णः केशवप्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम ने प्रयागराज मंडल के क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और खंड विकास अधिकारियों संग की बैठक

आमजन की समस्याओं पर तत्काल हो कार्यवाही, सप्ताह में एक बार गांव में चलाया जाए सफाई अभियान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सूबे के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य (Keshavprasad Maurya) ने कहा, जनप्रतिनिधिगणों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से जुड़ी समस्याएं ही उठाई जाती हैं। आम आदमी यह सोचकर जनप्रतिनिधि के पास जाता है कि उसकी समस्या का समाधान सही तरीके से और समय से हो जाएगा।

डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और खंड विकास अधिकारियों की कार्य़शाला को संबोधित कर रहे थे। शनिवार को हुई कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री ने कहा, गावों के विकास से ही देश का विकास होगा। ब्लाक प्रमुखों व बीडीओ को मिलकर कार्य करते हुए स्मार्ट ब्लाक बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा।

45 दिन का होगा महाकुंभ 2025, 13 जनवरी को पहला और 26 फरवरी को होगा आखिरी स्नान
 उपभोक्ता आयोग का फैसला, डाकघर को बोनस के साथ चुकानी होगी रकम

प्रयागराज मंडल के सभी जिलों से आए क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और बीडीओ से मुखातिब डिप्टी सीएम ने  गांवों के विकास से जुड़ी अड़चनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक प्रमुखों व बीडीओ की जनपद स्तरीय बैठक हर माह की जाए, जिससे विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके, साथ ही ब्लाक प्रमुखों की अध्यक्षता में बीडीओ व ग्रामसभा से जुड़े अधिकारियों की हर माह बैठक हो।

ब्लाक प्रमुखों द्वारा गांव में सफाई कर्मिंयों द्वारा नियमित रूप से सफाई न किए जाने की शिकायत की गई, जिस पर केशवप्रसाद मौर्य ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा, ऐसे सफाईकर्मियों को चिह्नित किया जाए। कुछ प्रमुखों द्वारा उनके ब्लाक में सभागार न होने एवं हैंडपंप रिबोर की शिकायत की। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, जहां पर भी सभागार की आवश्यता है, उसके लिए प्रपोजल तैयार कर भेजें और हैंडपंप की मरम्मत करवाएं। कहा कि गांव में होने वाली चौपाल में ब्लाक प्रमुखों सहित अन्य जनप्रतिनिगणों को बुलाया जाए, जिससे कि ग्रामवासियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण चौपाल स्तर पर किया जा सके।

क्षेत्र पंचायत प्रमुखों द्वारा कुछ गौशालाओं में चारा-भूसा सहित अन्य मूलभूत आवश्यक चीजों की कमी के बारे में जानकारी दी गई, इसके साथ ही कुछ अमृत सरोवर में पानी की कम उपलब्धता से अवगत कराया गया। कुछ ग्राम सचिवालयों में सेक्रेटरी के न बैठने की जानकारी सामने आई। इस पर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सरोवरों में पानी पहुंचाने, साफ-सफाई और पौधरोपण की हिदायत दी गई।

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ग्राम सचिवालयों में सेक्रेटरी अपने निर्धारित दिन में समय से ग्राम सचिवालय में उपस्थित रहें। उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने ब्लाकवार वाह्टसएप ग्रुप बनाने, उस पर सेक्रेटरी द्वारा वहां पर अपनी उपस्थिति की फोटो प्रेषित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही सभी प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सप्ताह में एक दिन गांवमें रोस्टर बनाकर स्वच्छता अभियान चलाने को कहा।

अमृत सरोवरों को 15 अगस्त से पहले सभी की सहभागिता से सजाने-संवारने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक बारा वाचस्पति, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, गंगापार अध्यक्ष अश्विनी दुबे, यमुनापार अध्यक्ष विभवनाथ भारती मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button