अवध

रोजाना करवाएं सीबीसी जांच, स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी ने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का किया निरीक्षण, कहा- भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बेली में इलाजरत एक-एक मरीज के पास जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। भर्ती मरीजों को ढांढस भी बंधाया कि घबड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों से भर्ती मरीजों की सीवीसी जांच प्रतिदिन किए जाने एवं उनके प्लेटलेट्स के बारे में भी विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है।

डेंगू वार्ड में पहुंचे जिलाधिकारी ने मरीजों की फाइलों को भी देखा। एक मरीज के द्वारा शनिवार को सीवीसी की जांच न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण लेने के लिए सीएमएस से कहा है। उन्होंने भर्ती मरीजों से उनके क्षेत्रों में होने वाले फागिंग एवं एंटीलार्वा के छिड़काव के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से यह भी जानकारी ली कि वर्तमान समय में किस मरीज की प्लेट्लेट्स सबसे कम है और उसकी क्या स्थिति है।

यह भी पढ़ेंः जागरुकता सप्ताहः मेजा ऊर्जा निगम के कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

यह भी पढ़ेंः व्हाइटनर और शराब की कॉकटेल ने छीन ली एक परिवार की खुशियां

यह भी पढ़ेंः मेजा में लगा शिकायतों का अंबार, दर्जनभर शिकायतों का त्वरित निस्तारण

यह भी पढ़ेंः चौरी बाजार का भरत मिलापः श्रीराम-भरत के गले मिलते ही छलके नयन

जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में सभी डिटेल रखने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों का प्लेटलेट्स कम है, उनका विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में दवा और बेड की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दवाओं की कोई कमी नहीं है और बेड भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। इसके साथ ही डीएम ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के लिए भी कहा है।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने बेली के ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर प्लेटलेट्स लेने के लिए आने वाले लोगों को तत्काल प्लेटलेट्स मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए है। कहा, किसी को प्लेटलेट्स उपलब्ध होने में कोई समस्या न हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बेली सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button