ख़ुदा के नज़दीक होता है अच्छा कलाकार: जस्टिस सुधीर नारायण
कैलीग्राफी के जरिए इंसानों को आपस में जोड़ने का मैसेज देना चाहता हूं: गौरी युसूफ
कैलीग्राफी प्रदर्शनी में ईरान एंबेसी सहित गुजरात, राजस्थान एवं यूपी के कलाकार हुए शामिल
प्रयागराज. राष्ट्रीय पेंटिंग एवं कैलीग्राफी प्रदर्शनी का समापन समारोह करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में आयोजित किया गया। छह दिवसीय प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि रहे जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल ने कहा कि ‘एसथेटिक सेंस सौंदर्य, जो आपको अच्छाई की तरफ ले जाए, वही कला है। आप आर्ट सीखकर अच्छे आर्टिस्ट बन जाएंगे तो प्यार करने लगेंगे, मोहब्बत करेंगे। इस तरह नेक आदमी बन ख़ुद ईश्वर-ख़ुदा के नज़दीक हो जाएंगे।
कहा कि गुजरात के कलाकार गौरी युसूफ हुसैन इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैलीग्राफी आर्ट के लिए पहचाने जाते हैं। कैलीग्राफी में बड़ी बारीकियां हैं। मैं चाहता हूं एक इंस्टीट्यूट कायम हो, जिसमें हिंदू, फ्रेंच, क्रिश्चियन और मुस्लिम सब मिलकर इस हुनर की बारीकियां सीखें और ऊंचाइयों को छुएं।
प्रदर्शनी के क्यूरेटर गौरी युसूफ हुसैन (गुजरात) ने कहा कि ईश्वर की हिदायत है, जो मैं कैलीग्राफी कर रहा हूं और इस हिदायत को मैं कैलीग्राफी के जरिए लोगों को आपस में जोड़ने का मैसेज देना चाहता हूं। इनके अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करने वालों में एसो. प्रो. सबीहा अज़मी, डा. मालविका राव, नाविल निगार पूर्व प्रधानाचार्य अहमद हसनैन रिजवी, वरिष्ठ कलाकार रवींद्र कुशवाहा, डा. आरिज़ कादरी, डा. जाहेदा खानम एवं तनवीर उल हसन रहे।
पक्का पुल नहीं तो मतदान भी नहीः 31 दिसंबर को रैली निकालेंगे कोनियावासी |
इलेक्ट्रिक बंद हुई तो डीजल बस लेकर शंकरगढ़ पहुंचे एआरएम और विधायक |
संचालन कर रहे तलत महमूद ने लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदर्शनी में शिरकत करने वालों में रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के डायरेक्टर मो. रज़ा फैज़ल सहित भरूच गुजरात के गौरी युसूफ हुसैन, रुचिता तातारिया, शाहिद खत्री (सूरत), नरेंद्र सोनार (भरूच), मंजूर हुसैन कर्नाटक, मुमताज अली राजस्थान, इस्हाक़ लखनऊ, मुनव्वर अज़मी मऊ, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर जाहिदा खानम वरिष्ठ कलाकार रवींद्र कुशवाहा, तलत महमूद, मुसाब आदिल, निसार अहमद आदि शामिल रहे।
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर मरियम, मो. इमरान कुरेशी, पूर्व सभासद नफीस अनवर, सभासद काशान सिद्दीकी, स्वाति कुशवाहा, शुभम मौर्य, इरम फातिमा एवं मो. साबिर और बड़ी संख्या में बाल कलाकार भी मौजूद रहे।