अवध

सपा की महानगर कमेटी घोषितः इफ्तेखार हुसैन अध्यक्ष, रवींद्र यादव बने महासचिव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी प्रयागराज महानगर की बहुप्रतीक्षित सूची रविवार को जारी कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सहमति के बाद प्रदेश कार्यालय से भेजी गई सूची में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन को चौथी बार महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि रवींद्र यादव रवि को दूसरी बार महानगर महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा सात उपाध्यक्षों में क्रमशः गुलाब सिंह, इसरार अंजुम, ओपी पाल, राजेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ ‘नेपाल पटेल’, मोइनुद्दीन सिद्दीकी, लल्लन सिंह पटेल को जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद पर पंकज साहू, नगर सचिव के पद सुभाषचंद्र केसरवानी, अब्दुल समद पार्षद, सैय्यद मोहम्मद हामिद, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, संतोष निषाद, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, दिनेशचंद्र विश्वकर्मा, भोला पाल, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, मोहम्मद सऊद, जय भारत प्रताप, मशहद अली खां, शौर्यदीप श्रीवास्तव, दिलीप यादव, मोहम्मद ज़ैद, फैज़ी इशरत, प्रमोद यादव ‘बच्चा’, मोहम्मद तहज़ीब, शमशाद अहमद, रामअवध पाल को जिम्मेदारी दी गई।

 यमुनापार में जल्द खुलेगा समाजवादी मतदाता सेंटर, मतदाता सूची पर जोर
 वज्रपात से नौढ़िया तरहार में युवक की मौत, अनाथ हुए नौ बच्चे

इसी क्रम में कार्यकारणी सदस्य के रुप में मोहम्मद ताहिर, सोनू पटेल, अहमद रज़ा ज़ैदी उर्फ औन ज़ैदी, अरुण सोनकर, पीसी यादव, अरशद हुसैन, गुलशेर, गंगादीन यादव, हरिमूर्ति, हरिश्चंद्र पाल, गयादीन पाल, आलोक दुबे, सैय्यद आसिफ हुसैन, अर्जुन शर्मा, गौरव वर्मा, शरद कुमार सिंह, मंजीत कुमार हेला, छोटू पासी, अभयकांत कनौजिया, दिनेशचंद्र प्रजापति, राजेश सोनकर व अनिल कुशवाहा को जगह दी गई है।

महज पांच घंटे में धर लिए गए लुटेरे, जेवरात और पर्स बरामद
यादव समाज का निर्णयः बच्चों की पढ़ाई पर खर्च होगी तेरहवीं पर खर्च होने वाली रकम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button