Meri Mati-Mera Desh: धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, निकलेगी कलश यात्रा
नौ अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नौ अगस्त से 15 अगस्त ( Independence Day) तक आयोजित होने वाले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन) कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किए जाने को लेकरजिलाधिकारी संजय कुमारखत्री ने बैठक की। जिलाधिकारी ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मेरी माटी, मेरा देश (Meri Mati-Mera Desh) कार्यक्रम के तहत पंचायत एवं स्थानीय निकाय स्तर पर शिलापट्ट की स्थापना, पंच प्रण, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान जैसे पांच प्रमुख कार्यक्रम विभिन्न दिवसों पर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने वीरों के नाम पर शिलापट्ट लगाने के लिए स्थलों का चयन करने एवं उन्हें आकर्षक बनाने, वहां पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास के लिए आठ को लगेगा रोजगार मेला |
कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता ‘धात्री’ की मौत, अब तक नौ चीतों की हुई मौत |
शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में नौ अगस्त से 15 अगस्त ( Independence Day) तक प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए आर्मी, एयरफोर्स, रेलवे, पुलिस, सिविल डिफेंस, शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाने और संस्कृति विभाग को देश भक्तों की वीर गाथाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगाने को कहा है।
इसके अलावा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (Meri Mati-Mera Desh) कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत से ब्लाक तत्पश्चात जिला मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत, अधिसूचित क्षेत्र परिसर, छावनी बोर्ड से नगर निगम के साथ जिला मुख्यालय पर कलश यात्राएं आयोजित होंगी।
माफिया Atiq Ahmed के वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन |
Atiq Ahmed: जब्त की जाएगी 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, 14 लोगों से करवाया था बैनामा |
इसी तरह ब्लाक स्तर पर तिरंगा यात्रा, संगम पर तिरंगा बोट, सभी स्कूलों में लाइटिंग, बैंड वादन, झंडारोहण, सेल्फी प्वाइंट, तिरंगा रैली, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता व सजावट, अमृत सरोवर, स्मृति वाटिका, अमृत वाटिकाओं पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, सड़क के किनारे स्थित अमृत सरोवरों पर ऊंचे-ऊंचे तिरंगे झंडे की स्थापना की जाएगी।
अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (Meri Mati-Mera Desh) कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पीडी एके मौर्य, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया मौजूद रहे।