भूमि विवाद में हुए इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 19 मई, 2024 को खेत में काम करते समय की गई हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक-एक लाख के इनामिया पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ इकाई प्रयागराज और लीलापुर की संयुक्त टीम ने लीलापुर तिराहे से की है।
गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि भूमि विवाद में हुए इस हत्याकांड में शहरूख, सलीम और सोनू के पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। दो लोग फरार चल रहेथे। एडीजी जोन (प्रयागराज) ने दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिन्हे गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक 19 मई, 2024 को सुबह आठ बजे हरिहरपुर सिंधौरा गांव में अब्दुल रज्जाक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप अब्दुल मजीद उर्फ मुन्नू, बेटे सुहेल समेत अन्य पर लगा था। यह हत्या भूमि विवाद में की गई थी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू की।
प्रकरण में तीन वांछितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि दो अब्दुल मजीद उर्फ मुन्नु और सुहेल (पिता-पुत्र) फरारी काट रहे थे। इस पर ADG जोन प्रयागराज ने दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया।
सोमवार को प्रयागराज एसटीएफ और लीलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात सटीक मुखबिरी पर इनामिया पिता-पुत्र को लीलापुर थाना क्षेत्र के कमौरा रोड से गिरफ्तार करलिया गया। दोनोंके पास से दो मोबाइल और नगदी बरामद हुई।
दोनों का धारा 147, 148, 149, 302, 323, 307,506,286, 325,34,120 बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट में चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक जय प्रकाश राय, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एचसीपी हबीब सिंददकी, प्रभंजन पांडेय, विकास तिवारी, आरक्षी चालक अखंड प्रताप पांडेय शामिल रहे।
One Comment