प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). धान की बेरन डालने के लिए खेत की जुताई कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले आरोपियों से तकरार हुई थी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात लीलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर, सिंधौर की है। जानकारी के मुताबिक यहां का रज्जाक आज सुबह अपने खेत की जुताई करने गया था। खेत में कार्य करने के दौरान ही चार अन्य लोग वहां पहुंचे और रज्जाक से विवाद करने लगे। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने गोली मारकर रज्जाक की हत्या कर दी।
सरेआम, दिनदहाड़े हुई हत्या से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के खेत पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
उक्त घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि हरिहरपुर, सिंधौर निवासी आज सुबह खेत की जुताई करने गया था। सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि रज्जाक की हत्या कर दी गई है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि रज्जाक जब खेत की जुताई कर रहा था, उसी दौरान शहरूख, सोहेल पुत्रगण अब्दुल मजीद, सलीम पुत्र अब्दुल हमीद और जाहिद पुत्र अनवर खेत पर गए थे और रज्जाक से विवाद कर रहे थे।
यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने रज्जाक की हत्या कर दी। मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।