ताज़ा खबरपश्चिमांचलराज्य

प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत, चालक और बच्ची गंभीर

वैवाहिक समारोह से घर लौट रहा था कार सवार परिवार

The live ink desk. प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर सोमवार सुबह हुए भीषण हादसे में कार सवार दो महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार चालक वपांच वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा थाना महाराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर में उस समय हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक में जा घुसी।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर खागा का एक परिवार वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर गया था। सोमवार की सुबह परिवार अर्टिगा कार (UP62-T-3170) से वापसी कर रहा था। जैसे ही कार पुरवामीर के पास पहुंची, हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर राहगीर बचाव के लिए दौड़ पडे। कार में फंसे घायलों को एक-एक कर निकाला गया। तब तक मुकामी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। कानपुर नगर के डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि सुबह सात बजे विराट ढाबा के सामने चौकी पुरवामीर के पास कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।

कार कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गाय, जहां पर एक पुरुष व दो महिलाओं को मृत घोषित करदिया गया, जबकि कार चालक व पांच वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को इलाज केलिए कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तीनों शवों को पीएम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। घरवालों को इत्तला कर दिया गया है।

चकेरी में आमने-सामने टकराए ट्रक, चालक की मौत

कानपुर जनपद में सोमवार को एक और हादसा हुआ। यह हादसा चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा चौकी के समीप दे ट्रकों की टक्कर से हुआ। टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह अहिरवा चौकी के पास हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई।  आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में राजस्थान से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक में आग लग गई। केबिन में आग लगने से सहायक की जलकर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से जल गया है।

हादसे की सूचना मिलते हीफायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। इस हादसे कीवजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button