अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, नकल करने पर एक करोड़ जुर्माना

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फरवरी माह में रद्द की गई यूपी पुलिस के कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। नई तारीख के मुताबिक यह परीक्षा अगले माह यानी अगस्त में चार अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी। दो पाली में होने वाली इस परीक्षा की प्रत्येक पाली में पांच लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार यूपी पुलिस (UP Police) कांस्टेबल भर्ती परीक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होंगी। यूपी पुलिस (UP Police) में कांस्टेबल पद पर 60,244 अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड तैयारियों में जुट गया है।

अभी तक की तैयारियों के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो सत्र में होगी। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक लगातार परीक्षाओं के बाद चार दिनों तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण समय अंतराल दिया जा रहा है। इसके बाद पुन: 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ आदि के रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 को बीतेएक जुलाई को अधिसूचित किया गया है। इस अधिनियम मेंप्रावधान किया गया है कि नकल करने, कराने आदि का अपराध इस अधिनियम के तहत दंडनीय होगा।ऐसे मामलों में एक करोड़ रुपये का जुर्माना या फिर आजीवन कारावास की सजा होगी।

रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की छूट मिलेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार इसका लाभ ले सकते हैं, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी। एक प्रति परीक्षा केंद्र तक की यात्रा और दूसरी प्रति परीक्षा के उपरांत वापसी की यात्रा में बस कंडक्टर कोदेनी होगी।

17 व 18 फरवरी को हुई थी परीक्षा

गौरतलब है कि इसके पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की यह परीक्षा 17 फरवरी और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। दो सत्रों में पहले सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा हुई थी।। बोर्ड ने इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस बल में पुरुष और महिला पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरने की तैयारी की थी। पर, प्रदेश सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button