अवध

Swachh Bharat Mission: ADPRO और तीन जिला परामर्शदाताओं को कारण बताओ नोटिस

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दी सुधार की हिदायत

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर जिलाधिकारी ने मातहतों को सख्त हिदायत दी है। डीपीआरओ को चेतावनी देते हुए कइयों से जवाबतलब किया है। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल सोमवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक में भाग लेरहे थे। विकास भवन सभागार में हुईबैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवाही की जानकारी दी।

स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के विभिन्न मदों में व्यय हुई धनराशि, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के व्यक्तिगत पात्र लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए धनराशि दिए जानेकी समीक्षा की गई। जिसमें पता चला कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के चयनित स्थलों पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) निर्माण की प्रगति, गंगा ग्राम/मॉडल ग्राम, शौचालय निर्माण के प्रगति की जानकारी ली।

दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था स्नातक की छात्रा का शव
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’

Swachh Bharat Mission के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर एडीपीआरओ द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर जिलाधिकारी ने एडीपीआरओ राजीव कुमार मौर्य और 03 जिला सलाहकार (एसबीएम-जी) अतुल मिश्र, प्रवेश शुक्ल व स्मिता त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सप्ताहभर के अंदर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, यदि प्रगति रिपोर्ट ठीक नहीं पाई जाती है तो एडीपीआरओ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी और मैन पावर एजेंसी को पत्र भेजकर दूसरे जिला कंसल्टेंट (सलाहकार) की डिमांड की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा, जनपद के नवचयनित 954 ग्रामों की ब्लाक स्तर पर कार्ययोजना बनाई जाए और इसकी ट्रेनिंग कराई जाए। सभी प्रधानों के साथ बैठक कराएं जिससे कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का कार्य पूर्ण हो सके। बैठक में सीडीओ ईशा प्रिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी  आदि मौजूद रहे।

ट्रक के पहिए से कुचल गया बाडी मेकर संतलाल, दो वर्ष पहले हुई थी पत्नी की मौत
 मेजा में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप

आनलाइन शिकायत दर्ज कराएं पेंशनर्स

प्रतापगढ़. वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए वित्त विभाग द्वारा आनलाइन ग्रीवान्स रेड्रेशल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत पेंशनर वेबसाइट fingrsup.in पर जाकर मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। शिकायत दर्ज होने के उपरांत शिकायतकर्ता को एक ग्रीवांश (शिकायत) नंबर प्राप्त होगा, जिससे आप शिकायत निस्तारित होने की स्थिति में समस्त जानकारी देख सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button