पूर्वांचल

सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के साथ डीएम ने भेंट किया पौधा

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के सात लाभार्थियों को सौंपा स्वीकृति प्रमाणपत्र

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्यमंत्री आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को आज स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए लाभार्थियों को एक-एक पौधा भी भेंट किया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

इस दौरान जनपद के सभी विकास खंडों में स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूरे प्रदेश में 426.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 34500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया, साथ ही 478.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 39000 आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई।

यह भी पढ़ेंः भूपेंद्र पटेल ही बनाए जाएंगे गुजरात के मुख्यमंत्रीः अमित शाह

यह भी पढ़ेंः 1.01 किलो गांजा और नौ हजार नगदी संग धरा गया तस्कर

यह भी पढ़ेंः टीएमयू एमएससी मेडिकल की फ्रेशर्स पार्टी में हुनर का जलवा

राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने विकास खंड ज्ञानपुर में सजीव प्रसारण को देखा। जिलाधिकारी ने सभी मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को बधाई दी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)- स्वीकृत पत्र के तहत सात लाभार्थियों को बुधना देवी पत्नी सोनू घरांव, सोमारू पति लालता घरांव, रेनू देवी पति धर्मेन्द्र कुमार घरांव के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं एक-एक पौधा भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, डिप्टी एनआरएलएम श्याम कुमार, खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर ब्रजेश नारायण त्रिपाठी एवं विकास खंडों के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button