शिक्षक संकुल की बैठक में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर मंथन
#New India Samachar
निपुण भारत, जिज्ञासा व नई सीख, दीक्षा एप समेत विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड ज्ञानपुर के कंपोजिट विद्यालय सिंहपुर में न्याय पंचायत परशुराम के शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बीईओ यशवंत सिंह, डायट मेंटर स्मिता सिंह व नोडल संकुल प्रतीक मालवीय की मौजूदगी में हुई बैठक में निपुण लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई।
राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश शिक्षक संकुल की बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को आयोजित की जाती है। आज की बैठक में भाषा और गणित के ऐसे प्रयास, जो छात्र-छात्राओं के निपुण लक्ष्य प्राप्ति में सहायक हों और अन्य विद्यालयों में भी लागू किया जा सके, पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही ऐसे विद्यालय का नाम सूचीबद्ध कर बैठक की कार्यवृत्ति, बैठक के निष्कर्ष साझा करने का निर्देश बीईओ यशवंत सिंह ने दिया। कहा कि शिक्षक संकुल स्तर से प्राप्त निष्कर्ष और बैठकों की गुणवत्ता की समीक्षा जनपद में की जाएगी।
डायट मेंटर डा. स्मिता सिंह ने पाठ योजना निर्माण व शिक्षक डायरी बनाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। शिक्षिका सौम्या श्रीवास्तव द्वारा गणित विषय को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए बच्चों में बुनियादी कौशल के विकास के लिए और संख्याओं पर समझ विकसित करने के लिए टीएलएम के द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। संकुल शिक्षक कमलेश शुक्ला द्वारा डीबीटी, प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों के वेरीफिकेशन पर प्रकाश डाला।
नोडल संकुल शिक्षक प्रतीक मालवीय ने ने निपुण भारत क्रियान्वयन, शिक्षण अधिगम तकनीक, जिज्ञासा व नई सीख, दीक्षा एप, साप्ताहिक कार्य योजना के क्रियान्वयन, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, शिक्षण सामग्री/प्रिंट रिच मैटेरियल, शिक्षण योजना निर्माण व कक्षा में प्रस्तुतीकरण, संकुल के विद्यालयों में निपुण बालक-बालिकाओं की कक्षा वार संख्या, प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों के वेरीफिकेशन की समीक्षा, DBT, परिवार सर्वेक्षण, आउट OF स्कूल, सोशल सिक्योरिटी प्लान के क्रियान्वयन पर चर्चा प्रकाश डाला।
बैठक के सफल क्रियान्वयन में न्याय पंचायत के संकुल शिक्षक अजीत राय, मनोज यादव, मनोज बिंद, प्रधानाध्यापिका संध्या गोयल, देवेश मालवीय, प्रदीप सिंह, अमित त्रिपाठी, लता वर्मा, अमित त्रिपाठी, अनीता मालवीय, आभा पांडेय, सुचिता, अलका पांडेय, वैशाली, आरती मौजूद रहीं।