प्रत्याशी और समर्थकों को नहीं मिलेगी मतदाता पर्ची, बीएलओ करेंगे वितरण
प्रेक्षक ने डीएम, एसपी के साथ की तैयारियों की समीक्षा, दिव्यांगों-बीमारों की मदद का निर्दश
निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं चुनावः प्रेक्षक नीरज शुक्ल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्रेक्षक नीरज शुक्ल (अपर आवास आयुक्त, लखनऊ) ने सोमवार को निकाय चुनाव के संबंध में बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिलकुमार के साथ आयोजित बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने में किसीप्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के खाने-पीने, जलपान की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे सभी मतदाताओं को मतपर्ची स्वयं बांटते हुए मतदान की महत्वा बताते हुए मतदान की अपील करें। किसी भी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थकों को मतपर्ची बांटने के लिए नहीं दी जाएगी। जांच में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सात पिंक बूथ और दस मॉडल बूथ बनाए गएः उन्होंने मतकार्मिकों को दी जाने वाली मेडिकल किट में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने पर बल दिया। बीमार या दिव्यांग मतदाताओं को मदद के लिए निर्देशित करते हुए पोलिंग सेंटर्स पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्ट्रांग रूम में शौचालय, जलपान आदि के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि जिले में सात नगरीय निकायों के कुल 116 वार्डों में 120645 पुरूष व 106623 महिला मतदाता है। निर्वाचन संबंधी अलग-अलग कार्यो के लिए कुल 24 प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक निकाय में महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक-एक पिंक बूथ एवं सभी निकायों में 10 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।
जिम्मेदारियों के प्रति उत्तरदायी भी बनाता है मतदान का अधिकारः बीएसए |
गले में परिचय पत्र पहनकर स्कूल आएंगे मई राजपूताना के बच्चे |
मेजा में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप |
संवेदनशील केंद्रों पर करवाई जाएगी वीडियोग्राफीः एसपी ने बताया कि जिले में नौ अतिसंवेदनशील, 43 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 21 उड़नदस्ता के साथ 21 स्टैटिक टीम लगाई गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त) कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेंद्रपति त्रिपाठी मौजूद रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने की गई तैयारियों पर रोशनी डाली। बताया कि राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं अध्यक्ष/सदस्य के सभी प्रत्याशियों के साथ आवश्यक बैठक कर राज्य निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता बुकलेट देते हुए सभी से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन की अपील की गई है। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सात मई से अभियान चलाया जा रहा है।