कप्तान ने सुनीं समस्याएं, कहा- महिला हेल्प डेस्क को बनाएं प्रभावशाली
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने हमेशा की तरह आज भी अपने कार्यालय में लोगों की फरियाद सुनी। जनपद के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद एसपी ने उनके त्वरित निस्तारण केलिए मातहतों को निर्देशित किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित करते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाएं, ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर जनपद मुख्यालय तक आने की जरूरत न पड़े।
यह भी पढ़ेंः भाई की आंखों के सामने ट्रक की चपेट में आई स्नातक की छात्रा
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनके निस्तारण का प्रयास करवाएं। जिन समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर पर हो सकता है, उसका समाधान वहीं पर करवाएं। आम जनता से व्यवहार में संवेदनशीलता बरतें। लोगों को यह लगना चाहिए कि पुलिस उनके हितों के लिए कार्य करती है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह बने सदस्यता प्रभारी