पूर्वांचल

भदोही अग्निकांडः मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की मदद

भदोही (संजय सिंह). औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में दो अक्टूबर की देर रात हुए वीभत्स अग्निकांड में अब तक दर्जनभर लोग काल-कवलित हो चुके हैं। जबकि 65 से अधिक लोगों का चार जनपदों में इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम पूरी व्यवस्था को मानीटर कर रही है। रविवार की रात को घायलों काहाल जानने के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार बनारस पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ेंः Mulayam Singh के निधन पर PM ने जताया शोक, Tweeter पर शेयर की फोटो

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने घायलों और मृतकों के परिजनों की मदद के लिए एक अनूठी पहल की है। उनकी अपील पर पूरे जनपद भर से आर्थिक मदद दी जा रही है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को उक्त हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए आर्थिक मदद की घोषणा का एलान किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि औराई के अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाखरुपये की मदद की जाएगी, इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक राहत प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा, उक्त मदद के अलावा भी अन्य जिस भी प्रकार से लोगों की मदद हो सकेगी, प्रशासन उसके लिए हर तरह से तैयार है। बताते चलें कि उक्त हादसे दो मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 5-5 लाख रुपये कृषि बीमा का लाभ दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः आईपीएल में खेलने से बढ़ रहा शारीरिक और मानसिक दबावः कपिलदेव

70 लोगों का आठ अस्पतालों में चल रहा इलाजः उक्त हादसे में झुलसे लोगों का इलाज वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही के आठ अस्पतालों में किया जा रहा है। जिसमें अभी कुल 70 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं। इसमें कुछ घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इनकी देखभाल के लिए डाक्टरों की टीम लगातार कार्य कर रही है। लोगों को संक्रमण से बचाने और जल्द रिकवर होने के लिए हर तरीके अपनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button