Bhadohi: आधा दर्जन वारंटी, एक वांछित गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद की पुलिस ने आधा दर्जन वारंटियों, एक वांछित के साथ एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कई अन्य लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। गोपीगंज के दरोगा संजय सिंह यादव ने धारा-354 क,323,504 व 7/8 पाक्सो एक्ट के वांछित कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा मौर्या पुत्र विश्वम्भर नाथ (निवासी कोइरान मोहाल) को गोपीगंज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में दुर्गागंज के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने राकेश कनौजिया पुत्र कड़ेदीन कनौजिया (निवासी हिम्मतपुर, थाना दुर्गागंज) को 26 शीशी (5.2 लीटर) शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ धारा-60 आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। इसी क्रम में दरोगा विष्णुकांत मिश्र ने ग्राम बड़ाकठार से दो और थाना गेट से दो लोगों का शांतिभंग में चालान भेजा है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
भदोही थाने के प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह द्वारा धारा-323,504 के वारंटी लक्की राय, विक्की राय उर्फ संदीप राय पुत्रगण विनय कुमार राय (निवासीगण रामरायपुर) को ग्राम रामरायपुर से गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर शिवनाथ सिंह ने धारा 307,120,34, व 3(2)5एससी/एसटी एक्ट के वारंटी साधना सिंह पत्नी स्व. अनिल सिंह (निवासिनी मानिकपट्टी) को उसी के गांव से गिरफ्तार कर चालान भेजा है।
चौरी थाने के एसओ अनिल कुमार द्वारा धारा-494 के वारंटी रविशंकर पुत्र माताप्रसाद (निवासी गोड़ापार) को अरेस्ट किया है, जबकि औराई के दरोगा राममहंत यादव द्वारा ग्राम वारीपुर सुल्ताना से एक व्यक्ति का शांतिभंग में चालान किया है। ऊंज थानेके सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने धारा-4/25 आर्म्स एक्ट के वारंटी शौकत अली पुत्र सदिक (निवासी सुखीनगर) और धारा 147,323,504,506 के वारंटी जीतेंद्र कुमार शर्मा पुत्र पन्नालाल (निवासी सुधवन) को उनके घर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः एक बटन के दबने से ढह जाएगा सुपरटेक ट्विन टावर