ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

पैमाइश होने तक न मंदिर बनेगा और न ही अंबेडकर की मूर्ति लगेगी

गोपीगंज के केदारपुर गांव में भूमि के एक टुकड़े पर दो पक्ष आमने-सामने

भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज थाना क्षेत्र के केदारपुर गांव में परती भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं। एक पक्ष हनुमान का मंदिर बनाना चाहता है तो दूसरे पक्ष के लोग बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं, जिसे लेकर रविवार को ज्ञानपुर एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की और किसी भी तरह का कोई निर्माण न करने का निर्देश दिया।

मालूम हो कि केदारपुर गांव के आराजी नंबर 89 परती की जमीन है और उसी में आंगनबाड़ी केंद्र भी बना है। इसी आराजी में गांव के एक पक्ष के लोगों ने हनुमान के मंदिर के लिए नींव की खुदाई कर दी और इसी के विरोध में गांव के ही कुछ लोग डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रखने पर अड़ गए।

गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई भी पक्ष आराजी संख्या 89 में कोई भी निर्माण न करे, इसलिए ग्राम प्रधान विजय कुमार ने शनिवार को ही ज्ञानपुर तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की। रविवार को एक पक्ष के लोगों ने विवादित जगह पर बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा रख दी, जिससे गांव में फिर तनाव हो गया।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस के लोग पहुंकर मामले को शांत कराने और समझाने में जुटे रहे, जबकि प्रतिमा रखने वालों का आरोप है कि बाबा साहब की प्रतिमा को ग्राम प्रधान उठा ले गए और प्रशासन के कहने के बाद दिया। जबकि ग्राम प्रधान विजय कुमार ने इस आरोप को गलत बताया।

रविवार को विवादित स्थल पर ज्ञानपुर एसडीएम भान सिंह, सीओ प्रभात राय समेत पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की और जब तक पैमाइश न हो तब तक किसी भी तरह का कोई भी पक्ष कोई भी निर्माण या अतिक्रमण कार्य नहीं करेगा।

ग्राम प्रधान विजय कुमार ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर सभी के लिए सम्मानित हैं। गांव की आराजी संख्या 89 है, उस पर प्रशासन की अनुमति के बाद जो निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा। जब तक विवादित जमीन की पैमाइस नहीं हो जाती है, तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा।

नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद

भदोही. ऊंज थाना पुलिस ने नाबालिग अपहृता को बरामद किया है। इस मामले की तहरीर सात जून को मिली थी। पुलिस ने धारा 363 के तहत केस दर्ज किया था। मामले में आरोप लगाया गया था कि किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है।

ऊंज पुलिस ने बताया कि उक्त अभियोग से संबंधित वांछित संतोष कुशवाहा पुत्र विंध्यवासिनी (निवासी ग्राम लखनौरी, देवरिया कोठी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया। यह गिरफ्तारी वहीदा मोड़ तिराहे के पास से की गई। इसके साथ ही नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया।

पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा- 366 की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त का चालान भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button