प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बढ़ाया जिले का मान, बनारस में मिला सम्मान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड ज्ञानपुर के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय चककलूटी के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। टीम एडुलीडर्स (यूपी संस्था) द्वारा सनबीम वरूणा (वाराणसी) में आयोजित निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं टीम एडुलीडर्स सम्मान 2023 समारोह में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के प्रयासों और कार्यों की सराहना की गई।
वक्ताओं ने विनोद कुमार के द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के प्रयासों, कुशल विद्यालय प्रबंधन, ऑपरेशन कायाकल्प में सराहनीय कार्य करने, नवाचारी गतिविधियां संचालित करने, सामुदायिक सहभागिता से भौतिक संसाधनों में वृद्धि करने के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया गया।
एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने विनोद कुमार को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीते दिनों वाराणसी में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के प्रत्येक जनपद से चयनित एक नवाचारी शिक्षक सहित कुल 75 शिक्षकों को आयोजक संस्था टीम एडुलीडर्स यूपी द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि टीम एडु लीडर्स यूपी एक स्वत: स्फूर्त ऊर्जावान, टेक्नो सेवी शिक्षकों की स्वयंसेवी संस्था है।
मेरा मालिक तो कोई और है, न जाने कौन खाद-बीज डालकर चला जाता है! |
दबंगों ने कब्जाई भूमि, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानीः सत्या पांडेय |