चुनाव चिन्ह की वजह से हारे भदोही की लोकसभा सीटः श्यामलाल पाल
भदोही (संजय सिंह). लोकसभा चुनाव खत्म होने के पश्चात पहली दफा नगर में आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने सारा ठीकरा चुनाव चिन्ह पर फोड़ दिया है। ज्ञानपुर के एक प्रतिष्ठान में कार्यकर्ताओ से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा, भदोहीलोकसभा सीट पर मिली हार का प्रमुख कारण चुनाव चिन्ह रहा। इंडी गठबंदन के सहयोगी दल टीएमसी का चुनाव चिन्ह उत्तर प्रदेश में उतना प्रचलित नहीं है और न ही लोग टीएमसी के चुनाव चिन्ह को समझ कर याद कर पाए। यदि इंडी गठबंधन के सहयोगी दल टीएमसी की जगह भदोही से सपा का प्रत्याशी होता तो यह सीट सपा बड़ी आसानी से और भारी अंतर सेजीतती।
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने केबाद पार्टी ने हार की समीक्षा की। कारणों को जानने की कोशिश में यह तथ्य भी उभरकर सामने आया। कहा कि ज्यादातर मतदाताओं को टीएमसी का चुनाव चिन्ह (दो डाली, छह पत्ती) समझ में ही नहीं आया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई रिक्त सीटों पर भी पूरी दमदारी केसाथ चुनाव लड़ा जाएगा। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं केसाथ हुई बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में की गई मेहनत की तारीफ की और अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, विधायक भदोही जाहिद बेग, शोभनाथ यादव, विकास यादव, हृदय नारायण प्रजापति, ओम प्रकाश यादव, रमेश यादव, चांद बाबू, धर्मेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
One Comment