पूर्वांचल

Hotel के कमरे में फंदे से लटकता मिला प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ का शव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज में डिप्टी सीएमओ (Deputy CMO in Prayagraj) के पद पर तैनात डा. सुनील कुमार सिंह (Dr. Sunil Kumar Singh) का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। होटल के कमरे में शव मिलने की सूचना होतेही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने छानबीन की और शव को नीचे उतारकर चीरघर भेजा। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो पाएगी। डा. सुनील कुमार सिंह मूल रूप से वाराणसी के निवासी थे और मौजूदा समय में सीएमओ दफ्तर में तैनात थे। वह संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी संभल रहे थे।

वाराणसी जनपद के छोटा लालापुर (पांडेयपुर) के रहने वाले डा. सुनील कुमार सिंह ने रविवार की शाम को सिविल लाइंस एरिया में स्थित एक होटल में रूम बुक किया था। आज सुबह जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो होटल के रूम सर्विस की तरफ से इसकी जानकारी होटल प्रबंधन को दी गई। किसी तरह अंदर झांककर देखा तो लोगों को अनहोनी की आशंका मालूम हुई।

 प्रयागराज और गाजीपुर से आए थे जमीन कब्जा करवाने, राइफल-पिस्टल संग 15 गिरफ्तार
 रफ्तार का कहरः बोलेरो की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर
तूफान में टूट गया डेंगुरपुर गंगा घाट पर बना पीपे का पुल, आवागमन ठप

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने होटल कर्मियों की मदद से दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड गए। पहचान होने पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साधा। इसके बाद पुलिस उच्चाधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सिविल लाइंस पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। इसके अलावाउनका मोबाइल फोन जांच के लिए ले लिया गया।

डा. संजय कुमार सिंह के निधन की जानकारी उनके घरवालों को दे दी गई है। बताया जाता कि वह बनारस से डेली अप-डाउन करते थे, यदि कभी रुकना होता था तो इसी होटल में रुकते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button