पूर्वांचल

व्यापार संगठन गोपीगंजः जीतेंद्र गुप्ता अध्यक्ष और महावीर बने जिला उपाध्यक्ष

उत्साह के साथ मनाया गया पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल का जन्मोत्सव

भदोही (संजय सिंह). शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा ज्ञानपुर रोड गोपीगंज में पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल का जन्मोत्सव केक काटकर उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी जीतेंद्र गुप्ता को गोपीगंज व्यापार संगठन का नगर अध्यक्ष और महावीर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी को दुखी नहीं देख सकते। अगर कोई कष्ट में है तो वह स्वयं दुखी हो जाते हैं और जैसे भी हो उनका प्रयास यही होता है कि वह हर दुखी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाएं। उन्हीं के जीवन चरित्र का अनुसरण करने वाले गोपीगंज नगर के समाजसेवी जीतेंद्र गुप्ता, जो सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत से Armenia खरीदेगा 2000 करोड़ रुपये का रक्षा उपकरण

संतोष वर्मा ने कहा, भूखे को भोजन कराना, बीमार को दवा दिलाना, गरीब बच्चियों की शादी करवाना, सनातन धर्म के उत्थान के लिए धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और हर छोटे-बड़े व्यापारियों के सुख-दुख में सहभागी बनना जीतेंद्र गुप्ता की असली खूबी है। ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अमृत समान होते हैं। ऐसी विचारधारा के व्यक्ति के साथ संगठन हमेशा तत्परता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है। ऐसी रीति-नीति एवं विचारधारा के व्यक्ति का संगठन सदैव सम्मान करता है और उनके क्रियाकलापों, मनोदशा को संपूर्ण करने के लिए संगठन हमेशा तत्परता के साथ कटिबद्ध खड़ा है। इस मौके पर शशि कौशल, अनुराग कौशल, जगदीश गुप्ता, वीर बहादुर गुप्ता, सूरज तिवारी, अमित सिंह, योगेश सिंह, राजेश विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button