जिला कार्यालय में मनाई गई पूर्व रक्षा मंत्री की दूसरी पुण्यतिथि
भदोही (संजय सिंह). समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि जिला कार्यालय (कंसापुर) में मनाई गई। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा, सदी के सबसे बड़े जननायक, समाजवाद के पुरोधा, शोषित समाज व किसानों की आवाज मुलायम सिंह यादव का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। उनकी समाजवादी विचारधारा सभी को सदैव संघर्षरत रहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
जिलाध्यक्ष ने नेताजी संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुश्ती से भारतीय राजनीति में कदम रखने वाले मुलायम सिंह यादव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहाड़ जैसी शख्सियत के मालिक मुलायम सिंह यादव ने कभी कार्यकर्ताओं का साथ नहीं छोड़ा। देश और प्रदेश में गरीब, मजदूर और किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवाद का रास्ता चुना।
गरीब, मजदूर के हित की सोचने रखने वाले नेताजी ने अपने मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री कार्यकाल में सभी का भला किया। पुण्यतिथि समारोह का संचालन जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ने किया।
इस मौके पर शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी. पांडेय, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, आरिफ सिद्दीकी, अंजनी सरोज, कल्लन यादव, मंटू सिंह, संतोष यादव, केशनारायण यादव, सरिता बिंद, काशीनाथ पाल, कमला शंकर महतो, लालचंद्र बिंद, उमाशंकर पटेल, रीता प्रजापति, जावेदद खां, सूबेदार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कनौजिया, जमील अंसारी, मयंक यादव, अनुराग यादव, सुभाष यादव, बुधीराम यादव, मो. अरशद, इरशाद सिद्दीकी, जगत नारायण पटेल, हाजी सुहेल अंसारी, महेंद्र गौड़, गुलाब राइन, मो.दानिस सिद्दीकी, आशीष विश्वकर्मा, कमलेश बिंद, आदि मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू ने दी।