समिति और दुकानों पर मिलने वाले उर्वरक की गुणवत्ता एक समानः कृषि अधिकारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सरकार द्वारा सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराए जा रहे उर्वरक और बाजारों में मिलने वाले उर्वरकों की गुणवत्तामें कोई अंतर नहीं है। दोनों जगह मिलने वाली डीएपी में समान मात्रा में पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने किसानों से कहा कि प्राइवेट दुकानों पर उपलब्ध और समिति पर उपलब्ध उर्वरक में पोषक तत्वों में कोई अंतर नहीं होता है। दोनों में पोषक तत्वों की मात्रा एक समान रहती है।
यह भी पढ़ेंः गोपीगंज थाने पर कमिश्नर और डीआईजी ने सुनी फरियाद
यह भी पढ़ेंः डीएम ने किया डीघ ब्लाक का निरीक्षण, उर्वरक वितरण की ली जानकारी
यह भी पढ़ेंः माघ मेलाः कल्पवासियों की सुविधा का रखें पूरा ध्यान
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि केवल उर्वरक के ब्रांड का अंतर रहता है। बताया कि प्राइवेट / सहकारी में उपलब्ध उर्वरक की गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा टीम का गठन कर छापे की कार्यवाही कर उर्वरक का नमूना लिया जाता है और समय-समय पर इसकी जांच करवाई जाती है। बताया कि जिन दुकानों के उर्वरकों में पोषक तत्वों में कमी पाई जाती है, उस दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाती है।