पूर्वांचल

शैक्षिक महासंघ ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, बीएसए को सौंपा समस्याओं का पुलिंदा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बीएसए से मुलाकात की और शिक्षकों की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। महासंघ की भदोही इकाई के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निस्तारण का आग्रह किया।

जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि बीएसए को दिए गए ज्ञापन में  शिक्षकों के एक दिन के अवरुद्ध वेतन (जिनका स्पष्टीकरण/आख्या प्राप्त हो चुकी है) को तत्काल बहाल किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा जनपद स्तर पर तत्काल वरिष्ठता सूची जारी करते पदोन्नति करने, स्कूलों में पत्रकारों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के प्रवेश न दिए जाने की मांग की गई। धीरज सिंह ने बताया कि पत्रकारों के जाने से शिक्षण कार्य प्रभावित होने के साथ ही उनके द्वारा समाज में नकारात्मकता का प्रसार किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः पांच जनवरी को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

यह भी पढ़ेंः जबरिया धर्मांतरण संविधान के खिलाफः सर्वोच्च न्यायालय

इसके अलावा विद्यालय पहुंचने के बाद अचानक कोई अति आवश्यक कार्य या तबियत खराब होने पर हाफ सीएल देने की व्यवस्था करने, RTE एवं विभिन्न अदालती आदेश के अनुपालन में शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य न लेने, एचआरए संबंधित विसंगतियों को यथाशीघ्र दूर करने की भी मांग की गई है।

महासंघ के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि यदि उक्त मांगों पर बीएसए कार्यालय के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो संगठन कार्यालय के समक्ष अनवरत धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुरेश मौर्या, मीडिया प्रभारी/अध्यक्ष ज्ञानपुर प्रतीक मालवीय, अरुण यति, गौरव सिंह, मृत्युंजय वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, मनोज बिंद, इंद्रेश्वर चौबे, मनोज मौर्य, शिवशरण सिंह, शिवपूजन गिरि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button