अरविंद मिश्र ने दिखाई ईमानदारी, 23 हजार रुपये से भरा बैग लौटाया
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मोढ़ क्षेत्र के भानुपुर के रहने वाले अधिवक्ता अरविंद मिश्र ने बुधवार को ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। बदलते दौर में जहां लोगों की नीयत दो-चार रुपये के लिए भी डोल जाती है, वहीं अरविंद मिश्र ने 23 हजार रुपये से भरे बैग को लौटाकर यह साबित किया कि आज भी समाज में ईमानदार लोगों की कोई कमी नहीं है।
दरअसल, हुआ यह कि मोढ़ क्षेत्र के ग्राम सूबापुर, घसरिया निवासी भुल्लन पुत्र रामसजीवन जैसवार अपने घर से मोढ़ बाजार जा रहे थे। उनके पास बैग में तमाम जरूरी कागजात के साथ नगद पैसा था। जो रास्ते में कहीं गिर गया और भुल्लन को इसकी जानकारी काफी देर से हो पाई। भुल्लन का वह पर्स रास्ते में ही अरविंद मिश्र को पड़ा हुआ मिला।
कब्जाधारकों ने खेल मैदान को भी नहीं छोड़ा, प्रशासन ने चलवाया ट्रैक्टर |
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को सजाया और संवाराः कांति सिंह पटेल |
पर्स मिलने के बाद अरविंद मिश्र ने इसकी जानकारी सीधे पुलिस को दी और स्थानीय चौकी पहुंचकर महिला आरक्षी पूजा ओझा को पर्स सौंपा। पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर भुल्लन को बुलाया गया और फिर उक्त पर्स भुल्लन को दे दिया गया। पर्स में सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 23 हजार रुपया मिलने पर भुल्लन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस के साथ-साथ अरविंद मिश्र का भी आभार व्यक्त किया। एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने पर पुलिस ने भी अरविंद मिश्र की सराहना की है।
कैंसर पीड़ित पार्थ की जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान |
Lucknow कोर्ट में मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या |