पूर्वांचलराज्य

रेकी कर चोरी करता था यह गिरोह, जेवरात समेत तीन गिरफ्तार

चोरों के सरगना व अन्य के पास से जेवरात, नगदी और बाइक बरामद, वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करता था गिरोह

कृष्ण कुमार द्विवेदी

भदोही, भदोही पुलिस ने रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें सरगना भी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने जुलाई माह में हुई चोरी की तीन वारदातों का खुलासा भी किया है। चोरों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

जानकारी के मुताबिक आठ जुलाई को जमुनीपुर कालोनी में एक मकान में से चोरों द्वारा खिडकी की ग्रिल काटकर सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी, पायल चोरी कर ली गई थी। इसके पहले पांच जुलाई को जमुनीपुर कालोनी में ही एक मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी व अन्य कीमती सामान के चोरी की तहरीर मिली थी। इस पर पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में काम कर रही पुलिस टीमों ने चोरी की घटना में शामिल गैंग के सरगना सहित तीन शातिर चोर को शत प्रतिशत माल के साथ धर दबोचा।

यह भी पढ़ेंः राम की तपोभूमि पर भाजपा के तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

यह भी पढ़ेंः State नलकूप में स्नान करते समय करंट से दो किशोरों की मौत

पूछताछ में धरे गए अभियुक्त अभिषेक पटेल पुत्र जीतेंद्र पटेल ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका लीडर हीरू चौहान पुत्र राजकुमार चौहान है। चोरी से पहले यह गिरोह रेकी करता है और उसके बाद सटीक समय पर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। गिरोह के सदस्य घऱ में आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखते हैं। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि नौ जुलाई को चोरी से पहले संबंधित मकान की रेकी की थी। इसी तरह पांच जुलाईवाली घटना को अंजाम दिया था।

पूछताछ के बाद पुलिस ने सरगना हीरू चौहान पुत्र राजकुमार चौहान (निवासी ग्राम सैदपुर क्रासिंग, काली मंदिर, सैदपुर, गाजीपुर), अभिषेक पटेल पुत्र जीतेंद्र पटेल (निवासी बंगला बसंतपुर, थाना छपरा, जनपद छपरा, बिहार) और आशीष पटेल पुत्र जीतेंद्र पटेल (निवासी उपरोक्त) का चालान भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी ऐक्सेल हास्पिटल जमुनीपुर तिराहे से की गई है।

तीनों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, दरोगा रणजीत सिंह, आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद भारद्वाज, श्यामसुंदर यादव और जयओम मिश्र शामिल रहे।

यह भी देखेंः भदोही में पिकअप की टक्कर विद्युत पोल टूटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button