बारा विधायक डा. वाचस्पति ने परिवहन मंत्री से किया पत्राचार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ से जिला मुख्यालय तक सरकारी बसों का संचालन बंद कर दिए जाने से स्थानीय लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर बारा विधायक डा. वाचस्पति ने शंकरगढ़ से सरकारी बसों का संचालन फिर से शुरू कराए जाने की मांग की है। बसों का संचालन शुरू कराने के लिए विधायक ने परिवहन मंत्री से पत्राचार किया है।
जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित नगर पंचायत शंकरगढ़ व्यापार और आगामन की दृष्टि से बांदा-चित्रकूट हाईवे के नजदीक स्थित है। मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित होने के कारण कस्बे में भारी संख्या में गैर प्रांतीय लोग खरीदारी के लिए आते हैं। खरीदारी के लिए भारी संख्या मेंलोग नियमित रूप से जिला मुख्यालय का आवागमन करते हैं।
इसके अलावा स्कूली बच्चे, नौकरी-पेशा वाले लोग भी रोजाना सफर करते हैं। पूर्व में शंकरगढ़ से जिला मुख्यालय तक के लिए परिवहन निगम और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाता था, लेकिन किन्हीकारणों से उनका संचालन बंद कर दिया गया है।
बारा विधायक ने परिवहन मंत्री से क्षेत्रीय लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन फिर से शुरू कराने की मांग की है।
One Comment