अवधताज़ा खबरलोकसभा चुनाव 2024

सपा और कांग्रेस ने राम मंदिर को 70 बरस तक लटका कर रखाः अमित शाह

यमुनापार के सोरांव (मेजा) में विपक्ष पर गरजे गृहमंत्री, कहा- पीओके हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे। ये (प्रयागराज) कुंभ का क्षेत्र और ऐतिहासिक विरासत, इसका संपूर्ण विकास करना हमारी जिम्मेदारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रयागराज में शांत पड़े चुनावी माहौल में तड़का लगा दिया। मेजा के सोरांव में आयोजन जनसभा में शाह ने स्थानीय तीर्थों, महापुरुषों को नमन करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और केंद्र में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का ऐलान भी किया।

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। चार चरणों में ही विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी अपने 400 के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। यहां पर आप सभी जब कमल की बटन दबाएंगे तो नीरज त्रिपाठी सांसद बनेंगे और आपका वही वोट नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगा।

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का अर्थ है भारत को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाना। तीन लाख गांवों में डेयरी की स्थापना कर स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करना और देश को सुरक्षित बनाना। शाह ने कहा, कांग्रेस ने खड़गे कहते हैं राजस्थान और यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। खड़गे अभी भी भारत को समझ नहीं पाए।

कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दो, उसके पास एटम बम है। पीओके न मांगिए। अरे, पीओके हमारा है, हम लेकर रहेंगे। कांग्रेस ने 70 साल तक 370 को बचाकर रखा। नरेंद्र मोदी ने पाच अगस्त, 2019 को धारा 370 का सफाया कर दिया।

विपक्षी कहते थे कि 370 हटने पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई। नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया। यूपीए सरकार में आए दिन बम धमाके होते थे। इसके बाद नरेंद्र मोदी पीएम बने। उरी-पुलवामा में हमला हुआ, दस दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों का सफाया किया गया।

गृहमंत्री Amit Shah ने कहा, प्रयागराज कुंभ का क्षेत्र है। विरासत की भूमि है। यहां निषादराज पार्क के साथ भारद्वाज ऋषि आश्रम का विकास कर विरासत को संरक्षित किया जा रहा है। बांध पर लेटे हनुमानजी के सामने बड़ा कारीडोर बनाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। 2025 में पूरा देश कुंभ मेले में आने वाला है।

बेटे-भतीजों के भविष्य के लिए बना गठबंधन

शाह ने कहा, विपक्षी गठबंधन के पास कोई पीएम चेहरा नहीं है। यह भारत देश है, यहां बारी-बारी पीएम बनने वाला सिस्टम नहीं चलेगा। देश को मजबूत पीएम चाहिए।

विपक्षी गठबंधन भी अपने स्वार्थ में एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। लालू यादव अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं तो सोनिया गांधी बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं। उद्धव ठाकरे, स्टालिन और ममता बनर्जी भी अपने परिवारवालों को सीएम बनाना चाहती  हैं। इस परिवारवादी राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला। प्रयागराज के साथ-साथ देश का युवा भी यह समझता है।

सांसद रीता बहुगुणा का काम भी गिनवाया

भाषण के दौरान ही शाह ने सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) का नाम लेते हुए उनके द्वारा करवाए गए कार्यों का लेखा प्रस्तुत किया। कहा, मेरठ से प्रयागराज तक 600 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है। अंदावा से हंडिया तक चौड़ीकरण किया गया। 12 रेलवे ओवरब्रिज, फाफामऊ छह लेन पुल के साथ-साथ प्रयागराज को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया। प्रयागराज में ही 1500 सीट वाला आडिटोरियम भी बन रहा है। लॉ यूनिवर्सिटी भी बन रही है।

भूमिपूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की

जनपद के गरीबों को दी जाने वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, प्रयागराज में 1.55 लाख गरीबों को घर, 5.80 लाख महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर, 6.5 लाख परिवारों को नल से जल, आठ लाख शौचालय दिया गया। अंत में शाह ने अयोध्या का भी जिक्र किया। कहा, सपा और कांग्रेस ने राम मंदिर का निर्माण को 70 साल से रोककर रखा था। नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम बने तो केस भी जीता, भूमिपूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ट्रस्ट के द्वारा सभी को न्यौता भेजा गया, लेकिन नवोट बैंक के डर से कोई नहीं गया।

सभी तीर्थों और महापुरुषों को किया नमन

भाषण शुरू करने से पहले अमित शाह ने यमुनापार के सभी तीर्थों को नमन किया। मसुरियन धाम, मनकामेश्वर, सुजावन देव, विंध्याचल धाम, चित्रकूट, कामतानाथ मंदिर को प्रणाम करते हुए महामना मदनमोहन मालवीय, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकात त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन की याद में हाथ जोड़े और महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद और शहीद लाल पद्मधर को मंच से ही नमन किया। मंच पर अमरपाल मौर्य, रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री अनिल राजभर, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, हार्दिक पटेल, उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, मनोज जायसवाल, शिवदत्त पटेल, सुशील त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्र, नीलम करवरिया आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button