अवध

मानव जाति के सुरक्षित भविष्य के लिए जैव विविधता का संरक्षण जरूरीः डीएफओ

जिला पंचायत सभागार में जिला सम्मेलन का आयोजन, सीडीओ ने किया उद्घाटन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेहरु युवा केंद्र द्वारा नमामि गंगे अभियान में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। गंगा संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनचेतना के इस आयोजन में विभिन्न गांवों से आए गंगा दूत, स्पीयर हेड लीडर और गंगा प्रहरी ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ सीडीओ ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा, युवा भारत के कर्णधार हैं। इसलिए सभी युवाओं को राष्ट्रहित की गतिविधियों में स्वयं आगे आना चाहिए, जिससे राष्ट्र निर्माण संभव हो सके।

उन्होंने गंगा दूतों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, युवा में सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है। परियोजना में सराहनीय योगदान देने वाले कुलदीप, अमन, रोहित को सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः ड्रग डिलिवरी और साइड इफेक्ट कम करने में बेहद कारगर गोल्ड के नैनो पार्टिकल्स

यह भी पढ़ेंः दुधमुंहे बच्चे की आंख निकाली, रहस्यमय दशा में बिस्तर पर मृत मिला मासूम

यह भी पढ़ेंः  तीन करोड़ की लागत से आठ साल पहले बनी सीसी रोड की हालत खस्ता

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय आविष्कार अभियानः बच्चों ने देखा सारनाथ का स्तूप और चिड़ियाघर

इस दौरान प्रोफेसर एनबी सिंह, कमलेश दुबे, प्रोफेसर अशोक पांडेय,  अरुणकांत वर्णवाल, कृष्णा मौर्य, केपी उपाध्याय, अदनान उल्ला, राज्य प्रशिक्षक महेश द्विवेदी, रामअवध कुशवहा, दीप्ति योगेश्वर की मौजूदगी में सूबेदार सर्वेश तिवारी ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।

जिला सम्मेलन के समापन सत्र के अतिथि डीएफओ महावीर कौजलगी प्रदीप ने कहा, गंगा के संरक्षण के लिए जैव विविधता बहुत महत्वपूर्ण है। मानव जाति के स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य के लिए जैव विविधता का संरक्षण अति आवश्यक है। इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले  स्वयं सेवकों, गंगा दूतों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी ऐशा सिंह ने अतिथियों को नमामि गंगे की प्रगति से अवगत कराया।

दीप्ति योगेश्वर ने प्रस्तुत किया मनमोहक नृत्यः गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक प्रभु के निर्देशन में गंगा संरक्षण पर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में दीप्ति योगेश्वर की टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान की टीम ने ‘गंगा को पावन रहने दो’ पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा सुनीता, रूपशंकर, रोहित, हवलदार मिराज खान, अमित पांडेय ने नुक्कड़ नाटक, कविता नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। संचालन अमरेश ने किया। इस मौके पर सुशांत देव, ज़ीशान, कैश, निर्मल, गुड़िया, अंजू, हिमांशु, रोशनी, प्रीति, सौरभ, सुभाष, सुरेश आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button